नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- विजाग स्टेडियम के स्टैंड को मिलेगा मिताली, रवि कल्पना का नाम विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज और विकेटकीपर बल्लेबाज रवि कल्पना के नाम से जाने जाएंगे। 12 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले इन स्टैंड का उद्घाटन होगा। अगस्त में 'ब्रेकिंग द बाउंड्रीज चैट के दौरान भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने आंध्र प्रदेश के सूचना तकनीक मंत्री नारा लोकेश को सुझाव दिया था जिसके बाद यह फैसला किया गया। मिताली के नाम महिला वनडे में सर्वाधिक रन (7805 रन) बनाने का रिकॉर्ड है। दूसरी ओर, 2015-2016 के बीच कल्पना ने सात वनडे खेले। उनके भारतीय टीम तक का सफर तय करने से अरुंधति रेड्डी, एस मेघना और श्री चरणी जैसी अन्य क्रिकेटरों को भी इस क्षेत्र से भारतीय टीम तक जाने की प्रेरणा मि...