नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- बुधवार से शुरू होगा प्रतिष्ठित एकदिवसीय घरेलू टूर्नामेंट, देश के लगभग सभी राष्ट्रीय क्रिकेटर खुद को साबित करने की कोशिश करने उतरेंगे विजय हजारे में जलवा दिखाएंगे विराट और रोहित 38 टीमों के टूर्नामेंट की 24 दिसंबर से होगी शुरुआत 26 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 135 मैच खेले जाएंगे 05 बार सर्वाधिक तमिलनाडु और मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने खिताब जीते हैं 33वां संस्करण होगा राउंड रॉबिन सह नॉकआउट प्रारूप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का रोहित शर्मा 18 मैच, 581 रन, एक शतक, तीन अर्धशतक विराट कोहली 13 मैच, 819 रन, चार शतक, तीन अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से और टी-20 में 3-1 से शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेटरों के सामने प्रतिष्ठित एकदिवसीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खुद को साबित करने की चुनौ...