नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- विजयी पंच के साथ एमआई एमिरेट्स क्वालीफायर में अबु धाबी। स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स पर आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली। एमआई एमिरेट्स के स्पिनरों ने शनिवार रात कैपिटल्स को आठ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। कप्तान मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए। एमआई के लिए अल्लाह गजनफर ने तीन विकेट और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया। फिर पोलार्ड की 31 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी से एमआई एमिरेट्स ने 16.4 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर सत्र की लगातार पांचवीं जीत हासिल की। पोलार्ड ने एक चौका और पांच छक्के लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...