नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- विंडीज-अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज 19 जनवरी से नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अफगानस्तिान के बीच अगले साल शारजाह में 19 जनवरी से तीन टी-20 मैचों में सीरीज खेली जाएगी। भारत और श्रीलंका में अगले वर्ष फरवरी में होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर यह सीरीज महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वेस्टइंडीज ने पिछले टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी, जहां वे सुपर-8 स्टेज तक पहुंचे लेकिन नॉकआउट में नहीं पहुंच पाए थे। अफगान टीम उस स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची थी। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ आठ अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें वेस्टइंडीज ने पांच और अफगानस्तिान ने तीन मैच जीते है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने कहा, इस सीरीज से हमें अपने संयोजन और रणनीति को निखारने तथा भारत और श्रीलंका जैसी पिचों पर आत्म...