नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- वनडे में बावुमा कप्तान, मार्कराम को टी-20 की कमान जोहान्सबर्ग। तेंबा बावुमा को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया। तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। हालांकि प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पसली की चोट से उबरने में नाकाम रहने से स्वदेश लौटेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से सफेद गेंद प्रारूप में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी टीम में हैं। उन्हें पाक के खिलाफ वनडे सीरीज में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों सहित 232 रन बनाए थे। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हो रही है। वह डोनोवन फेरेरिया की जगह ...