नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- वंतिका सहित पांच महिला शतरंज खिलाड़ियों को अनुदान हैदराबाद। अंतरराष्ट्रीय मास्टर वंतिका अग्रवाल और चार अन्य उभरती हुई शतरंज खिलाड़ियों को मंगलवार को '64 स्क्वेयर्स द्वारा एक करोड़ रुपये के फेलोशिप अनुदान के लिए चुना गया। यह कई संगठनों की एक संयुक्त पहल है जिसका उद्देश्य भारत में महिलाओं के खेल के कद को बढ़ावा देना है। '64 स्क्वेयर्स हैदराबाद स्थित प्रवाह फाउंडेशन और शतरंज स्टार्टअप एमजीडी1 की संयुक्त पहल है। इससे पांच खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जिनमें अंतरराष्ट्रीय मास्टर वंतिका, महिला फिडे मास्टर शुभी गुप्ता, महिला फिडे मास्टर चारवी अनिलकुमार के साथ ही उभरती प्रतिभाएं महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर सरयू वेलपुला और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर साहिती वर्षिणी शामिल हैं। इसमें खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, टूर्नामेंट में भागीदारी ...