नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- लोकपाल के आदेश के खिलाफ अदालत जाऊंगा : अजहरुद्दीन नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के उत्तरी स्टैंड से उनका नाम हटाने के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के लोकपाल के आदेश पर रोक लगाने के लिए तेलंगाना उच्च न्यायालय जाएंगे। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी ईश्वरैया ने संघ की सदस्य इकाइयों में से एक 'लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की याचिका के आधार पर यह निर्णय लिया है। याचिका में आरोप है कि अजहरुद्दीन ने तत्कालीन एचसीए अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया। न्यायमूर्ति ईश्वरैया एचसीए के आचरण अधिकारी भी हैं। अजहरुद्दीन ने कहा, संघ के उपनियमों के अनुसार, लोकपाल/आचरण अधिकारी का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। इस मामले में लोकपाल का कार्यकाल 18 फरवरी, 2025 को समाप्त हो ...