नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- लेह की अल्ट्रा रेस में कुंदन और हुसैन विजेता लेह। स्थानीय धावकों ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए लद्दाख की सड़कों पर हुई रेस में दबदबा बनाया जिसमें त्सावांग कुंदन 'सिल्क रूट अल्ट्रा वर्ग में जबकि शब्बीर हुसैन 'खारदुंगला चैलेंज में विजेता बने। कुंदन ने 13 घंटे, 50 मिनट और 01 सेकंड का समय लेकर हिमालय के दुर्गम इलाकों से होकर गुजरने वाली 122 किलोमीटर लंबी सिल्क रूट अल्ट्रा रेस में शीर्ष स्थान हासिल किया। फुंचोक नामगेल (14:38:14) दूसरे जबकि स्कार्मा फुरबू त्सेरिंग (15:01:01) तीसरे स्थान पर रहे। खारदुंगला चैलेंज में हुसैन ने 06:58:40 के समय के साथ जीत हासिल करके त्सेरिंग नोरबू (07:01:29) और स्टैनजिन नामग्याल (07:05:28) को कड़े मुकाबले में मामूली अंतर से पीछे छोड़ा। महिला वर्ग में सिल्क रूट में राजस्थान की सूफिया रनर (19:1...