नई दिल्ली, मार्च 5 -- लेब्रोन एनबीए में 50,000 अंक बनाने वाले पहले खिलाड़ी लॉस एंजिलिस। लॉस एंजिलिस लेकर्स के सुपरस्टार और 40 वर्षीय दिग्गज लेब्रोन जेम्स ने एनबीए (नेशनल बॉस्केट बॉल एसोसिएशन) में इतिहास रच दिया है। वह 50,000 करियर अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। लेकर्स की टीम ने बुधवार को इस मुकाबले में न्यू ओरलियंस पेलिकंस को 131-115 से हराया। इसमें जेम्स ने 34 अंक बनाए। लीग के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्कोरर के रूप में उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसे कभी भी पार नहीं किया जा सकता है। रविवार को लॉस एंजिलिस क्लिपर्स पर जीत में 17 अंकों के प्रदर्शन के बाद 49,999 नियमित और पोस्टसीजन अंकों के साथ खेल में उतरे। सक्रिय खिलाड़ियों में अभी केविन डूरेंट (35000) ही उनसे पीछे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...