नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- ला लिगा : विलारियाल को हरा रियाल मैड्रिड शीर्ष पर मैड्रिड। विनिसियस जूनियर के दो गोल और किलियन एमबापे के एक गोल से रियाल मैड्रिड विलारियाल को शनिवार को 3-1 से हराकर ला लीगा फुटबॉल में शीर्ष पर पहुंच गया। फ्रांस के एमबापे 81वें मिनट में गोल करने के कुछ देर बाद दायां टखना पकड़कर बैठ गए। उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। विनिसियस ने 47वें और 69वें मिनट में गोल किए। इस जीत से मैड्रिड ने गत चैंपियन बार्सिलोना को पछाड़ अंक तालिका के शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बना ली है। एक अन्य मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहे गिरोना ने वेलेंसिया को 2-1 से हराकर महत्वपूर्ण अंक हासिल किए जबकि एथलेटिक बिलबाओ ने मालोर्का को 2-1 से शिकस्त दी। लेवांते ने ओविएडो को 2-0 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...