नई दिल्ली, जून 5 -- लवलीना की मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन गुवाहाटी। ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन की मुक्केबाजी अकादमी की गुरुवार को शुरुआत हो गई। असम के मुख्यमंत्री डा. हिमांत बिस्वा शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। उत्तर गुवाहाटी में स्थित यह अकादमी युवाओं को अपने सपने साकार करने के लिए शीर्ष स्तरीय बुनियादी ढांचा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेगी। यहां 26 गुणा 26 आकार के बॉक्सिंग रिंग के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित जिम भी है। मुख्यमंत्री ने अकादमी के विकास में सहायता के लिए दो करोड़ रुपये अनुदान के साथ ही अकादमी के कोचिंग स्टाफ और अन्य संबंधित खर्चों में भी मदद करने का वादा किया। इस मौके पर लवलीना ने कहा, मेरा सपना 2028 तक ऐसे बेहतरीन मुक्केबाज तैयार करना है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें और ओलंपि...