नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- लद्दाख मैराथन : हंस राज और स्टैनजिन चोंडोल को खिताब लेह। जम्मू कश्मीर के हंस राज ने लद्दाख फुल मैराथन के 12वें चरण में पुरुषों का और लद्दाख की स्टैनजिन चोंडोल ने महिलाओं के वर्ग का खिताब जीता। हंस राज ने दो घंटे 47 मिनट 41 सेकंड में 42 किलोमीटर की फुल मैराथन पूरी की जबकि स्टैनजिन चोंडोल ने महिलाओं के वर्ग में 3:13:00 सेकंड के समय से जीत हासिल की। हाफ मैराथन में त्सेतन नामगेल ने 1:13:10 सेकंड के समय से पुरुषों की दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि स्टैनजिन डोलकर ने 1:30:14 सेकंड में दौड़ पूरी करके महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...