नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- लक्ष्य, प्रणय सहित पांच भारतीय दूसरे दौर में सिडनी। लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय सहित पांच भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन के पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने चीनी ताइपे के सु ली यांग को 21-17, 21-13 से हराया, जबकि प्रणय ने पिछड़ने के बाद दुनिया के 85वें नंबर के योहानेस सौत मार्सेलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से हराया। अब प्रणय आठवें वरीय इंडोनेशिया के अल्वी फरहान से भिड़ेंगे। आयुष शेट्टी ने कनाडा के सैम युआन को 21-11, 21-15 से पराजित किया। थारुण मन्नेपल्ली ने डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को 66 मिनट में 21-13, 17-21, 21-19 से हराया। किदांबी श्रीकांत चीनी ताइपे के ली चिया हाओ को 21-19, 19-21, 21-15 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए। हालांकि किरण जॉर्ज छठी वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोतो...