नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- रोहित को पछाड़ मिचेल बने शीर्ष वनडे बल्लेबाज दुबई। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा कुछ समय तक शीर्ष पर रहने के बाद बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गए। मिचेल ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में सातवां शतक लगाया था। उनके वर्तमान में 782 रेटिंग अंक हैं जो रोहित से एक अंक अधिक है। रोहित लगभग तीन हफ्ते तक शीर्ष पर रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक से मिचेल नंबर एक स्थान हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज ग्लेन टर्नर 1979 में शीर्ष पर थे। चोटिल होने के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल दो स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप...