नई दिल्ली, जुलाई 9 -- रैना इंडियन सॉफ्टबॉल क्रिकेट लीग के ब्रांड एंबेसडर बेंगलुरु। पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार सुरेश रैना को इंडियन सॉफ्टबॉल क्रिकेट लीग (आईएससीएल) का आधिकारिक एंबेसडर नियुक्त किया गया है। लीग के पहले सत्र में 32 टीमें विभिन्न भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगी। लीग एक दिसंबर से 29 दिसंबर, 2025 के बीच मुख्य रूप से बेंगलुरु के आचार्य स्टेडियम में खेली जाएगी। रैना ने बुधवार को कहा, मैं जमीनी स्तर के क्रिकेट की अपार संभावनाओं में यकीन रखता हूं। यहीं से सपनों की शुरुआत होती है। 29 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ, लीग का लक्ष्य एक मजबूत प्रतिस्पर्धा संरचना स्थापित करना है जो महत्वपूर्ण ध्यान और भागीदारी को आकर्षित करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...