नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- रियाल मैड्रिड की घरेलू मैदान पर पहली हार मैड्रिड। रियाल मैड्रिड को नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। वह स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रविवार को सेल्टा विगो के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से हार गया। रियाल मैड्रिड की घरेलू मैदान में इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में यह पहली हार है। इससे वह बार्सिलोना से खिताब की दौड़ में भी पिछड़ गया है। विलियट स्वेडबर्ग ने 54वें मिनट में पेनाल्टी स्पॉट के पास से एक बेहतरीन फ्लिक से सेल्टा विगो के लिए पहला गोल किया। रियाल मैड्रिड ने 64वें मिनट में गार्सिया को और स्टॉपेज टाइम में कैरेरास को खो दिया। मैड्रिड के नौ खिलाड़ियों पर सिमट जाने के कुछ ही देर बाद स्वेडबर्ग ने गोल करके सेल्टा विगो की जीत पक्की कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...