नई दिल्ली, अगस्त 12 -- रिकॉर्ड : गिल चौथी बार बने माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 754 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमान गिल को मंगलवार को आईसीसी का महीने (जुलाई 2025) का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया। वह यह पुरस्कार चार बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर जुलाई में तीन टेस्ट में 567 रन (कुल 754 रन में से) बनाए थे। गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला वियन मुल्डर को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता। महिला वर्ग में इंग्लैंड की सोफिया डंकले को जुलाई की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने इस दौरान वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के खिलाफ दोनों प्रारूप में सात मैच खेले, जिनमें तीन वनडे और ...