नई दिल्ली, फरवरी 13 -- राष्ट्रीय बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप का तीसरा सत्र शुरूनई दिल्ली। बधिरों की तीसरी टेस्ट राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 की सोमवार को शुरुआत हुई। इसमें चार टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने बताया कि छह दिवसीय टूर्नामेंट में केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की बधिर पुरुषों की टीमें भाग ले रही हैं। इसका फाइनल 17 फरवरी को खेला जाएगा। दिव्यांग युवाओं के बीच विशेष रूप से खेल प्रतिभा को निखारने का मौका देने वाले इस टूर्नामेंट के प्रमुख भागीदार के तौर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आईडीसीए के साथ हाथ मिलाया है। संघ के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, इससे विश्व स्तरीय क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। हमारे सभी साझेदार श्रवण-बाधित क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...