नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- राष्ट्रीय टेबल टेनिस : सत्यन, हरमीत, पायस क्वार्टर में नई दिल्ली। जी सत्यन, हरमीत देसाई और पायस जैन जैसे शीर्ष खिलाड़ियों ने बुधवार को यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ज्यादातर वरीय खिलाड़ी अगले दौर में जगह बनाई लेकिन उन्हें कड़ी चुनौती मिली। पुरुष एकल में चौथे वरीय रोनित भांजा शुरुआत में ही हार गए लेकिन अंकुर भट्टाचार्य, हरमीत, सत्यन और पायस जैसे बड़े खिलाड़ियों ने अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली। स्नेहित को प्रियानुज भट्टाचार्य को 3-2 से हराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी जबकि हरमीत भी पांच गेम में तरुण षणमुगम को हरा सके। महिला एकल में शीर्ष वरीय दीया चितले को असम की त्रिशा गोगोई ने पांच गेम तक कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह जीतने में कामयाब रहीं। शस्विनी घोरपड़े और सुती मुखर्जी भी जीतीं जब...