नई दिल्ली, फरवरी 3 -- 38वें राष्ट्रीय खेल : सामरा के अलावा पंजाब की ही अंजुम मोद्गिल ने रजत पदक हासिल किया, सेना खेल संवर्धन बोर्ड के रविंद्र को रजत और गुरप्रीत को कांस्य मिला सिफत कौर और जोनाथन एंटनी ने स्वर्ण पदकों पर साधा निशाना 461.2 अंक के साथ 23 साल की सिफत शीर्ष स्थान पर रहीं 240.7 अंक लेकर 15 साल के एंटनी ने स्वर्ण पर निशाना साधा देहरादून, संवाददाता। पंजाब की सिफत कौर सामरा और कर्नाटक के जोनाथन एंटनी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को यहां स्वर्णिम निशाने साधे। सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर थ्री पोजिशन में जबकि जोनाथन ने पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। यहां महाराणा प्रताप कॉलेज में हुए फाइनल में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 23 साल की सिफत ने 461.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा मे...