नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नर्मदा का रिकॉर्ड के साथ सोने पर निशाना राष्ट्रीय खेल देहरादून, संवाददाता। विश्व कप की पूर्व विजेता नर्मदा नितिन राजू ने गुरुवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। इस दौरान उन्होंने एशियाई खेलों की पदक विजेता रमिता जिंदल और ओलंपियन इलावेनिल वालारिवन सहित कई मजबूत निशानेबाजों को मात देते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। विश्व रिकॉर्ड से चूकीं : हालांकि वह विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक अंक के दशमलव से आगे के हिस्से से चूक गईं। उन्होंने ओलंपियन अपूर्वी चंदेला के नई दिल्ली में 2019 विश्व कप में बनाया 252.9 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड 254.5 अंक का है जो पिछले साल नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में चीन की हुआंग युटिं...