नई दिल्ली, जुलाई 13 -- राष्ट्रीय खेल : तैयारियों के लिए मेघालय में शूटिंग ट्रायल शिलांग। राष्ट्रीय खेल 2027 की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे मेघालय के निशानेबाजी संघ ने रविवार को कहा कि उसने राज्य से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान के लिए ट्रायल्स की एक सीरीज शुरू की है। मेघालय को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला है। राष्ट्रीय खेलों के 39वें सत्र का मुख्य आयोजन शिलांग में होगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि ट्रायल्स से मिलने वाला अनुभव उनके लिए मददगार होगा। मेघालय निशानेबाजी संघ के अध्यक्ष जेएफ खारशीइंग ने कहा, यह ट्रायल्स एक चयन प्रक्रिया के साथ-साथ आयोजन स्थल को परखने में भी मददगार होगा। इससे निशानेबाजों को अपने कौशल को निखारने, प्रतिस्पर्धी वातावरण के अनुकूल होने और खेलों से पहले अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है।

हिंद...