नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- राष्ट्रमंडल खेल में क्रिकेट वडोदरा में संभव नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2030 के दौरान अहमदाबाद के करीब वडोदरा में क्रिकेट मैच कराए जा सकते हैं हालांकि आयोजक एक 'कॉम्पैक्ट' टूर्नामेंट कराना चाहते हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सीईओ रघुराम अय्यर ने यह जानकारी दी। गुजरात के प्रमुख सचिव (खेल) अश्वनी कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अधिकांश स्पर्धाएं अहमदाबाद और गांधीनगर में होंगी। अय्यर ने कहा, अभी कुछ तय नहीं लेकिन आयोजक अहमदाबाद के आसपास के वेन्यू पर गौर करेंगे जैसे कि वडोदरा। अभी सिर्फ विचार हो रहा है। अहमदाबाद से सौ किलोमीटर दूर वडोदरा में दो प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम वडोदरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और रिलायंस स्टेडियम हैं। अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रमुख मैच और फाइनल हो सकता है। अय्यर ने...