नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के दावे से मोसेस हैरान मैड्रिड। महान अमेरिकी एथलीट दिग्गज एडविन मोसेस ने भारत की 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि यह तय करने की जरूरत है कि केवल आयोजन के लिए ऐसा किया जा रहा है या फिर इसका उद्देश्य खेलों का विकास करना है। भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए अपनी दिलचस्पी की अभिव्यक्ति (ईओआई) जमा कर दी है। क्या राष्ट्रमंडल खेलों जैसे बड़े आयोजनों की मेजबानी से बेहतर खिलाड़ी ढूंढने में मदद मिल सकती है, इस पर उन्होंने कहा, राष्ट्रमंडल खेल या किसी अन्य बड़ी प्रतियोगिता बड़ी धूमधाम से आयोजित की जा सकती है और इसमें सरकार भी शामिल हो सकती है। वहां ऐसे लोग सबसे आगे की पंक्ति में बैठते हैं, जिनका खेलों से कोई लेना-देन...