नई दिल्ली, जून 25 -- राजस्थान में होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : मंडाविया नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार कहा कि राजस्थान पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा। श्री मंडाविया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राजस्थान नवंबर 2025 में पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा। इनमें 200 से अधिक विश्ववद्यिालयों के चार हजार से ज्यादा एथलीट प्रतस्पिर्धा करेंगे। इन खेलों में युवाओं, एकता और खेल उत्कृष्टता का प्रदर्शन देखने को मिलेगा है। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार होगा जब राजस्थान इन खेलों की मेजबानी करेगा। नवंबर में होने वाले इन खेलों के लिए पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर मेजबान और राजस्थान यूनिवर्सिटी सह-मेजबान होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...