नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- राइफल, पिस्टल मिश्रित टीम विश्व कप आज से निंगबो (चीन)। भारत के मिश्रित टीम राइफल और पिस्टल निशानेबाज मंगलवार से यहां शुरू हो रहे विश्व कप में भाग लेंगे। भारत की 24 सदस्यीय टीम में राष्ट्रीय रैंकिंग में चौथे से छठे स्थान के निशानेबाज भाग लेंगे। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन और ओलंपियन रमिता जिंदल जूनियर विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता उमामहेश मेदिनेनी के साथ खेलेंगी जबकि पूर्व नंबर एक दिव्यांश सिंह पंवार एयर राइफल मिश्रित टीम वर्ग में मेघना एम सज्जनार के साथ उतरेंगे। एयर पिस्टल मिश्रित टीम में ओलंपियन रिदम सांगवान और निशांत रावत उतरेंगे जबकि अमित शर्मा इसमें सुरभि राव के साथ चुनौती पेश करेंगे। भारतीय राइफल जोड़ियों का सामना दुनिया के नंबर एक और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता शेंग लिहाओ और 16 वर्ष की पेंग शिन्लू से होगा जिन...