नई दिल्ली, फरवरी 24 -- रणजी फाइनल के लिए विदर्भ की टीम में बदलाव नहीं नागपुर। विदर्भ ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए सोमवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा। खिताबी मुकाबला बुधवार से जामथा के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू क्रिकेट की शीर्ष प्रतियोगिता में सत्र में अब तक अजेय रहे विदर्भ ने गत चैंपियन मुंबई पर 80 रन की शानदार जीत के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। केरल ने सेमीफाइनल में गुजरात पर दो रन की मामूली बढ़त से पहली बार फाइनल में जगह बनाई। टीम : अक्षय वाडकर (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखाडे, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूटे, सिद्धेश वाथ, यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर और ध्रुव शौरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...