नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- रघु प्रसाद एफआईएच के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंपायर लुसाने। भारत के रघु प्रसाद को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अंपायरिंग में 'पेशेवरपन, समर्पण और उत्कृष्टता' के लिए 2025 का एफआईएच का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंपायर चुना। 198 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग और 33 मैच में वीडियो अंपायरिंग करने वाले प्रसाद मलेशिया में 2025 सुल्तान अजलान शाह कप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 200 अंतरराष्ट्रीय मैच में अधिकारी की भूमिका निभाने वाले पहले एशियाई अंपायर बनेंगे। वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला अंपायर का पुरस्कार अर्जेंटीना की आइरीन प्रेसेंकी को मिला। एफआईएच ने कहा, रघु ने सभी महाद्वीपों और हर बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग की है जिनमें चार विश्व कप और तीन ओलंपिक खेल शामिल हैं - एक ऐसा रिकॉर्ड जिसकी बर...