नई दिल्ली, फरवरी 25 -- यूथ कंटेंडर में शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी वडोदरा। भारत के 165 टेबल टेनिस खिलाड़ियों सहित आठ अन्य देशों के खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू हो रहे डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में चुनौती पेश करेंगे। भारतीय चुनौती की अगुआई दुनिया के सातवें नंबर के अंकुर भट्टाचार्य, सयाली वानी और उभरती हुई खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक करेंगी। पहले दिन अंडर-17 और अंडर-13 लड़कों तथा लड़कियों के वर्ग में मुकाबले होंगे। भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण कोरिया के दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी चोइ जिवूक, इंग्लैंड के रोहन दानी और श्रीलंका की तावी समरवीरा जैसे खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी। भारत के विदेशी विशेषज्ञ मैसिमो कॉन्स्टेंटिनी ने कहा, हमारा लक्ष्य इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में सब कुछ जीतना है। हमारा इरादा भारत में पहली बार आयोजित होने वाले डब्ल्यूटीटी...