नई दिल्ली, जून 1 -- यूटीटी में पुणे जगुआर्स ने यू मुंबा को हराया अहमदाबाद। पीबीजी पुणे जगुआर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सत्र में शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को यू मुंबा टेटे को 9-6 से हरा दिया। दुनिया के 71वें नंबर के फ्रांस के लिलियन बारडेट ने 39वीं रैंकिंग वाले स्पेन के अलवारो रोबल्स को 2-1 से मात दी। दुनिया की 12वें नंबर की रोमानिया की बर्नाडेट जॉक्स ने मिस्र की दीपा मेशरफ को 2-1 से हराया। भारत के अनिर्बान घोष और मेशरफ ने मिश्रित युगल में भारत के आकाश पाल और रोमानिया की जॉक्स को 2-1 से पराजित किया। फिर घोष ने उलट एकल में आकाश को 2-1 से शिकस्त दी। मुंबा की स्वस्तिका घोष और पुणे की रीत रिष्या के बीच मैच निर्णायक में रीत ने जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...