नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- युवराज संधू ने छह शॉट की बढ़त हासिल की डिगबोई (असम)। पीजीटीआई रैंकिंग लीडर युवराज संधू ने तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन से डिगबोई गोल्फ लिंक्स में सर्वो मास्टर्स 2025 में 16-अंडर 200 के स्कोर के साथ छह शॉट की बड़ी बढ़त ले ली। पहले और दूसरे राउंड के बाद दो स्ट्रोक से आगे रहे युवराज (65-69-66) ने गुरुवार को बिना गलती के छह-अंडर 66 का स्कोर बनाकर अपनी बढ़त चार शॉट और बढ़ा ली। चंडीगढ़ के 28 साल के युवराज अब डिगबोई में अपनी तीसरी जीत और सीजन के पांचवें खिताब के लिए तैयार हैं। आखिरी दिन युवराज का पीछा विराज मदप्पा (70-68-68) करेंगे। पहली बार यहां खेल रहे विराज 10-अंडर 206 के साथ दूसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के एन थंगाराजा (67) और डिगबोई के पूर्व विजेता वीर अहलावत (69) नौ-अंडर 207 के कुल स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहे। ...