नई दिल्ली, मई 5 -- मोहन बागान में नए खिलाड़ियों के पंजीकरण पर प्रतिबंध नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग विजेता मोहन बागान सुपर जायंट पर ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जेसन कमिंग्स के स्थानांतरण से जुड़ी 'तकनीकी त्रुटि के कारण नए खिलाड़ियों के पंजीकरण पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह घटनाक्रम फीफा न्यायिक निकायों के निदेशक द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को भेजे गए आधिकारिक संचार के बाद सामने में आया। हालांकि क्लब के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक मामूली मामला है। उन्होंने कहा, यह समस्या प्रशासनिक मामले से जुड़ी है। यह मुद्दा दो साल पहले जेसन कमिंग्स नामक खिलाड़ी के दूसरे क्लब से स्थानांतरण और प्रशिक्षण मुआवजा शुल्क से जुड़ा है। हमने अनुबंध पर हस्ताक्षर के समय भुगतान पूरा कर दिया था। पता चला है मोहन बागान को एडिलेड एफसी को 13 लाख रुपये क...