नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- मोदी ने दृष्टिबाधित महिला टीम को बधाई दी नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को पहला टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि यह जीत टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का शानदार उदाहरण है। भारत ने रविवार को फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था। मोदी ने एक्स पेज पर लिखा, पहला दृष्टिबाधित महिला टी-20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। इससे भी अधिक सराहनीय बात यह है कि वे टूर्नामेंट में अजेय रहीं। यह वास्तव में ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का शानदार उदाहरण है। हर खिलाड़ी चैंपियन है। टीम को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। उसकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...