नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- मॉरिशस ओपन : शुभंकर 32वें स्थान पर, शापर को खिताब पोर्ट लुई (मॉरिशस)। शुभंकर शर्मा अफ्रोएशिया बैंक मॉरिशस ओपन के अंतिम दिन रविवार को यहां तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से 32वें स्थान पर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में 74-69-71-69 के कार्ड के साथ कुल पांच अंडर का स्कोर बनाया। उन्होंने छह बर्डी और एक ईगल के मुकाबले तीन बोगी और एक डबल बोगी की। दक्षिण अफ्रीका के जेडन शापर ने दूसरे प्ले-ऑफ होल में चिप-इन ईगल लगाकर शानदार प्रदर्शन किया और अमेरिका के रेयान जेरार्ड को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...