नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मेसी को उम्मीद, भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल नई दिल्ली। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने भारत के अपने दौरे के दौरान शानदार मेहमाननवाजी पर आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि फुटबॉल में भारत का भविष्य उज्जवल होगा। मेसी ने चार शहरों का दौरा किया और अपना प्रवास एक दिन बढ़ाने के बाद बुधवार को मियामी रवाना हो गए। 38 वर्षीय फुटबॉलर ने इंस्टाग्राम पर दौरे का एक मिनट का क्लिप भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता का दौरा अद्भुत रहा। आपने जिस गर्मजोशी से स्वागत, उदार आतिथ्य सत्कार और प्रेम भाव दिखाया उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल है। मेसी ने दिल्ली में कहा था, हम इस प्यार को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम मैच खेलने या किसी अन्य ...