नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- मेसी के दो गोल से इंटर मियामी सेमीफाइनल में फोर्ट लाउडरडेल (अमेरिका)। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के दो गोल और दो गोल में मदद करने से इंटर मियामी ईस्टर्न कांफ्रेंस प्लेऑफ सीरीज के ईस्ट सेमीफाइनल्स में पहुंच गया। शनिवार को इंटर मियामी पहले दौर के निर्णायक तीसरे मैच में तीसरे वरीय नैशविले एससी को 4-0 से हरा दिया। अब मेसी और इंटर मियामी एमएलएस कप खिताब से तीन जीत दूर हैं। मेसी ने पहले हाफ में दो गोल दागे जबकि तादेओ अलेंदे को दूसरे हाफ में दो गोल करने में मदद की। इस तरह इंटर मियामी ने सीरीज में नैशविले को कुल 8-3 के अंतर से हरा दिया। इंटर मियामी अब ईस्ट सेमीफाइनल मैच के लिए एफसी सिनसिनाटी से भिड़ेगा। इस मैच का विजेता ईस्ट फाइनल में शीर्ष वरीय फिलेडेल्फिया यूनियन और पांचवें वरीय न्यूयॉर्क सिटी एफसी के बीच होने वाले विजेता...