नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- मेसी के दो गोल से इंटर मियामी की शानदार जीत फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)। स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के दम पर इंटर मियामी ने मेजर लीग सॉकर में शनिवार को शानदार जीत दर्ज की। मेसी ने पहले हाफ में एक गोल करने में मदद की तथा दूसरे हाफ में दो गोल किए जिससे इंटर मियामी डीसी युनाइटेड पर 3-2 से जीत दर्ज की। मेसी ने 66वें मिनट में अपना पहला गोल दागा। इसके बाद उन्होंने 85वें मिनट में एक और गोल किया। अवॉर्ड की दौड़ में : इस तरह से इस सत्र में उनके कुल 22 गोल हो गए हैं, जो गोल्डन बूट अवॉर्ड की दौड़ में नैशविले एससी के सैम सुरिज से एक ज़्यादा है। इससे पहले मिडफील्डर तादेओ अलेंदे ने 35वें मिनट में मेसी की मदद से इस सत्र का अपना आठवां गोल किया। डीसी युनाइटेड ने 53वें मिनट में बराबरी हासिल कर ली जब क्रिश्चियन बेंटेके ने ब्रैंडन सर्व...