नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- मुश्ताक अली : पडिक्कल और नायर कर्नाटक की टीम में बेंगलुरु। देवदत्त पडिक्कल और करुण नायर को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। इलीट ग्रुप डी में मौजूद कर्नाटक के मुकाबले 26 नवंबर से अहमदाबाद में होंगे। पडिक्कल अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अगर टीम प्रबंधन उन्हें रिलीज नहीं करता है तो वह शुरुआती कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे। मयंक अग्रवाल कर्नाटक के कप्तान होंगे। टीम पहला मैच उत्तराखंड से खेलेगी। ग्रुप की अन्य टीमें राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, सौराष्ट्र और त्रिपुरा हैं। कर्नाटक टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पा...