नई दिल्ली, जनवरी 22 -- मुजीब की हैट्रिक से अफगानिस्तान को अजेय बढ़त दुबई। अफगानिस्तान ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में वेस्टइंडीज पर 39 रन की शानदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। बुधवार रात खेले गए मुकाबले में सेदिकुल्लाह अटल ने 42 गेंदों पर 53 रन और दरवेश रसूल ने 39 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 189 रन बनाए। फिर मुजीब उर रहमान ने चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। राशिद खान और उमरजई ने भी मुजीब का अच्छा साथ दिया और आखिरी ओवरों में वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे। आखिरकार टीम 18.5 ओवर में 150 रन पर सिमट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...