नई दिल्ली, जुलाई 9 -- मुक्केबाजी के राष्ट्रीय शिविर में निजी कोच को अनुमति नहीं नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) का कामकाज देख रही अंतरिम समिति ने बुधवार को आधिकारिक राष्ट्रीय शिविरों में निजी कोच और सहायक कर्मचारियों को अनुमति नहीं देने की नीति दोबारा लागू कर दी। भारतीय पुरुष और महिला मुक्केबाजों ने हाल में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है। भारत ने ब्राजील में विश्व मुक्केबाजी कप में छह पदक और साल की शुरुआत में अस्ताना में महिला वर्ग में तीन स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 11 पदक जीते थे। अभी राष्ट्रीय शिविरों का नेतृत्व मुख्य कोच डीएस यादव (पुरुष) और डॉ चंद्रलाल (महिला) कर रहे हैं। महासंघ के कार्यकारी निदेशक और अंतरिम समिति के सदस्य अरुण मलिक ने कहा, विश्व मुक्केबाजी कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन सहित हालिया पदक तालिका साबित करती है कि केंद्रीकृत म...