नई दिल्ली, जून 1 -- मुक्केबाजी : भारत को थाईलैंड ओपन में आठ पदक बैंकॉक। दीपक और नमन तंवर ने थाईलैंड ओपन में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए। इस टूर्नामेंट में रविवार को भारतीय मुक्केबाजों की झोली में कुल आठ पदक गिरे। दीपक ने 75 किलो वर्ग में उज्बेकिस्तान के अब्दुरखिमोव जावोखिर को 5-0 से हराया जबकि नमन ने चीन के हान शुझेन को 90 किलो फाइनल में 4-1 से मात दी। महिलाओं के 80 प्लस किलो वर्ग में किरण को कजाखस्तान की येलडाना टालिपोवा ने 3-2 से हराया जिससे उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा। तमन्ना (51 किलो), प्रिया (57 किलो), संजू (60 किलो), सनेह (70 किलो) और एल राल्टे (80 किलो) को कांस्य मिले। भारत ने टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय दल भेजा था। अब इस महीने के आखिर में भारतीय मुक्केबाज कजाखस्तान में विश्व मुक्केबाजी कप के दूसरे चरण में भाग लेंगे। इ...