नई दिल्ली, फरवरी 12 -- दिल्ली ओपन नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुकुंद शशिकुमार की अंतिम-16 में हार के साथ ही बुधवार को दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। युगल में निकी के पूनाचा ने जिम्बाब्वे के कोर्टनी जॉन लॉक के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदें कायम रखी हैं। अन्य भारतीय जोड़ियां हारकर बाहर हो गईं। भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य मुकुंद को बेल्जियम के माइकल गीर्ट्स के हाथों सीधे सेटों में 4-6, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पूनाचा और कोर्टनी ने चेक गणराज्य के डालिबोर डालिबोर स्वर्सिना और मारेक गेंगेल को 2-6, 7-6, 10-6 से मात दी। अब इनका सामना जापान के काइतो उएसुगी और शिनटारो मोचिजुकी की जोड़ी से होगा जिन्होंने भारतीय जोड़ी रामकुमार रामनाथन और करण सिंह को 3-6, 6-1, 10-7 से बाहर किया। साई कार्त...