नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- महिला वर्ग के खिताबी मुकाबलों में भारत का वर्चस्व रहा, पुरुष वर्ग में चार भारतीयों को मिले रजत पदक मीनाक्षी, प्रीति, अरुंधति, नूपुर के स्वर्णिम पंच ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। भारत की महिलाओं ने दमदार पंच जड़ते हुए विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स 2025 में देश का दबदबा साबित कर दिया। गुरुवार को टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबलों में भारत का वर्चस्व दिखा। आठ दावेदारों ने दी चुनौती : पहले सत्र में आठ भारतीय उतरे। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में चार-चार। मीनाक्षी (48 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा), और नूपुर (80 किग्रा) ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम के सामने स्वर्ण पदक जीते। उनकी जीत कई खास श्रेणी में हुई जो 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल होंगे। हालांकि...