नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मिड अमेच्योर गोल्फ में भाग लेगी चार सदस्यीय टीम तांगेरांग (इंडोनेशिया)। भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने एशिया-प्रशांत गोल्फ परिसंघ (एपीजीसी) और इंडोनेशिया गोल्फ संघ द्वारा आयोजित पहली 'मिड अमेच्योर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए चार सदस्यीय टीम भेजी है। ऐसी गोल्फ प्रतियोगिताओं में ऐसे खिलाड़ी भाग लेते हैं जो एक आयु सीमा (ज्यादातर देशों में 25 साल) पार करने के बाद भी अमेच्योर गोल्फ में खेलते हैं। मौजूदा अखिल भारतीय मिड अमेच्योर चैंपियन रणजीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में अर्जुन सिंह, सिमरजीत सिंह और कर्नल वरुण परमार हैं। यह टीम 12 से 14 अगस्त तक प्रतियोगिता में भाग लेगी। ट्रॉफी के लिए 20 देशों के 80 गोल्फर मुकाबला करेंगे। चैंपियनशिप चार आयु वर्गों में होगी। इसमें ग्रुप ए (25-29 वर्ष की आयु), ग्रुप बी (30-37 ...