नई दिल्ली, फरवरी 11 -- महिला 10 किमी चाल में नौ एथलीटों ने रिकॉर्ड तोड़ा राष्ट्रीय खेल देहरादून, संवाददाता। राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को एक दिलचस्प रिकॉर्ड बन गया। महिला 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा पूरी करने वाली सभी नौ प्रतिभागियों ने 26 साल पहले बने खेलों के रिकॉर्ड समय से बेहतर प्रदर्शन किया। 26 साल के बाद हुई स्पर्धा : मणिपुर में 1999 के बाद इस स्पर्धा की राष्ट्रीय खेलों में वापसी हुई है। इसमें 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया लेकिन दो रेस पूरी नहीं कर सकीं। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी प्रियंका गोस्वामी ने हिस्सा नहीं लिया। पिछले साल 20 किमी स्पर्धा में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय और राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप जीतने वाली हरियाणा की रवीना ने 45.52 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 1999 खेलों के दौरान इंफाल में बनाए मणिपुर की वाई बाला देवी...