नई दिल्ली, अगस्त 12 -- महिला विश्व कप : बेंगलुरु से छिन सकती है मेजबानी बेंगलुरु। महिला वनडे विश्व कप के चार मैचों की मेजबानी करने से बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम वंचित हो सकता है। बीसीसीआई ने पुलिस की अनुमति लेने के लिए 10 अगस्त की समयसीमा तय की थी लेकिन कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) को अभी तक अनुमति नही मिली है। अब तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम को वैकल्पिक स्थल के तौर पर प्रस्तावित किया जा रहा है। 30 सितंबर को बेंगलुरु में ही टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना है। 3 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 26 अक्तूबर को भारत बनाम बांग्लादेश सहित 30 अक्तूबर को दूसरा सेमीफाइनल भी यहीं खेला जाना निर्धारित है। 2 नवंबर को होने वाला फाइनल भी संभवत: यहीं खेला जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...