नई दिल्ली, जनवरी 27 -- महिला फुटबॉल : श्रीभूमि एफसी ने सत्र में पहली जीत दर्ज की कोलकाताÜ। श्रीभूमि एफसी ने इंडियन वुमैंस फुटबॉल लीग में आखिरकार अपना खाता खोल लिया। उसने किकस्टार्ट एफसी को सोमवार को 2-0 से हराकर सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। लगातार पिछले तीनों मैच हार चुकी श्रीभूमि की टीम के लिए एन बाला देवी ने 15वें और एन अरिना देवी ने 93वें मिनट में गोल दागा। श्रीभूमि अब चार मैचों में तीन अंक लेकर अंकतालिका में छठे स्थान पर है। वहीं किकस्टार्ट एफसी की टीम के चार मैचों में दो अंक है और वह सातवें स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...