नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- महिला कबड्डी टीम ने विश्व खिताब बचाया ढाका। भारत ने महिला कबड्डी विश्व कप खिताब का शानदार तरीके से बचाव कर लिया है। उसने रविवार को फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हरा दिया। यह महिला टीम का लगातार दूसरा खिताब है। इससे पहले उसने 2012 में बिहार के पटना में पहला संस्करण भी जीता था। भारत ने 13 साल पहले फाइनल में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान को हराया था। भारत शुरुआती तीन ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराया था। दूसरी ओर, चीनी ताइपे ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था। इस बार सभी मैच ढाका के शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में हुए। भारत ने मुकाबला करने वाली 11 कबड्डी टीमों को लीड किया। टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश, चीनी ताइपे, जर्मनी, ईरान, केन्या, नेपाल, पोलैंड, थाईलैंड, युगांडा और जंजीबार अन्य देश थ...