नई दिल्ली, जून 7 -- महिला ओपन गोल्फ में दीक्षा संयुक्त तीसरे स्थान पर टेनेरिफ (स्पेन)। भारत की दीक्षा डागर ने दूसरे दौर में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। इससे वह लेडीज यूरोपीय टूर के टेनेरिफ महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 70 और 69 का स्कोर बनाया है और दो राउंड के बाद पांच अंडर पर हैं। वह दो दिन बाद एकल बढ़त हासिल करने वाली लॉरेन वॉल्श (67-68) से चार शॉट पीछे हैं। अवनि प्रशांत दूसरे दिन तीन ओवर पार 75 का स्कोर बना 43वें स्थान पर खिसक गईं। भारत के अन्य खिलाड़ियों में त्वेसा मलिक (73-75), हिताशी बख्शी (72-76) और स्नेहा सिंह (77-79) कट (तीन ओवर पार) में जगह बनाने में असफल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...