नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- महिलाओं की फेडरेशन कप बॉक्सिंग नैनीताल में 3 नवंबर से नैनीताल। नैनीताल में पहली बार महिलाओं की फेडरेशन कप सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेली जाएगी। डीएसए मैदान में 3 नवंबर से 7 नवंबर तक होने वाली चैंपियनशिप में देशभर की टॉप-10 टीमों की मुक्केबाज दमखम दिखाएंगी। इसका नैनीताल डिस्ट्रिक बॉक्सिंग एसोसिएशन और खेल विभाग की ओर से आयोजन किया जाएगा। सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोच अजय ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। इसमें राज्य स्तर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभागी टीमों को उनके राज्य की तरफ से भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...